फिरोजाबाद की रहस्यमयी घटना: मौत के पीछे तांत्रिक रीतियों का संकेत?
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से दो मौत का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देख पुलिस भी हैरान रह गई. दो लोगों की लाश एक नीम के पेड़ के नीचे पड़ी मिलीं, जिनके पास से एक नींबू, एक पानी से भरा गिलास और एक बूंदी का लड्डू पड़ा मिला. यही नहीं जिस पेड़ के नीचे ये दोनों शव पड़े मिले. उस पर एक गुड़िया लटकी हुई थी और गुड़िया में सुई चुभाई गई थी. पुलिस ने मामले की जांच की शुरू की.
ये मामला फिरोजाबाद के मक्खनपुर का है, जहां दो शव पड़े मिले. जब मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. जांच में पता चला कि मृतक रिश्तेदार हैं, जिनकी पहचान एका के गोकुल गांव के नगला के रहने वाले 55 वर्षीय रामनाथ और इंदिरानगर के रहने वाले 45 वर्षीय पूरन सिंह के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि पूरन सिंह तंत्र-मंत्र का काम किया करता था.
पुलिस करा रही फॉरेंसिक जांच
पूरन और रामनाथ के शव के पास से जो पानी से भरा गिलास मिला. पुलिस उसकी फॉरेंसिक जांच करा रही है. इसकी साथ ही लड्डू का सैंपल भी टेस्ट के लिए भेजा गया है. अब कहा जा रहा है कि दोनों मौत का राज एक लड्डू से खुल सकता है. रामनाथ और पूरन की उम्र में काफी अंतर था, लेकिन दोनों की एक-दूसरे के साथ खूब जमती थी. दोनों साथ में घर से निकले थे और रामगढ़ में एक युवक से मिलने के लिए गए थे.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जिस युवक से पूरन और रामनाथ मिलने गए थे. उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. रामनाथ पिछले कुछ दिनों से अपने गांव के लोगों से कह रहा था कि उसका 20 लाख का बीमा मैच्योर होने वाला है और फिर उसके पास पैसा ही पैसा होगा. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है. पुलिस इस मामले में तंत्र-मंत्र और लड्डू, पानी के गिलास की भूमिका का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है.
परिजनों ने कुछ भी कहने से किया इनकार
पूरन तंत्र-मंत्र का काम करता था और उसका गुरु रामगढ़ में रहता था, जहां वह उससे मिलने के लिए रामनाथ के साथ गया था. उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ भी जा रही है, लेकिन अभी तक उसने कुछ भी नहीं बताया है. इस मामले में जब पूरन और रामनाथ के घर वालों से पूछताछ की गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से साफ तौर पर इनकार कर दिया. रामगढ़ के युवक के अलावा तीन और लोगों को भी मामले में पूछताछ के लिए थाने लाया गया है. पुलिस हत्या की वजह का पता लगाने की पूरी कोशिश कर रही है.