लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। जारी सूची के मुताबिक आईएएस बालकृष्ण त्रिपाठी को विन्ध्याचल मंडल का आयुक्त बनाया गया है। वहीं प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग अशोक कुमार को प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। आईएएस मनीष चौहान को उनकी जगह भेजा गया है। 
प्रमुख सचिव स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग लीना जौहरी को भी प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। आईएएस अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तर प्रदेश शासन और महानिरीक्षक निबंधन बनाया गया है। वहीं, आईएएस मुथु कुमार स्वामी को सचिव वित्त विभाग बनाया गया है। आईएएस विजेंदर पांड्या को आयुक्त कानपुर को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डॉक्टर रूपेश कुमार को महानिरीक्षक निबंधन के पद से मुक्त कर दिया गया है। आईएएस विवेक को आयुक्त आजमगढ़ बनाया गया है। आईएएस अजीत कुमार को आयुक्त चित्रकूट धाम बनाया गया है। इसके आलवा आईएएस नरेंद्र प्रसाद पाण्डेय को सचिव नियोजन विभाग बनाया गया है।