A youth was brutally murdered with a knife in Govindpura, the accused was arrested

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है, जिसने शहर को दहला कर रख दिया है। गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में बीती रात एक 22 वर्षीय युवक शिवम कलम की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज हत्या लव ट्रायंगल और आपसी रंजिश का नतीजा मानी जा रही है।
लड़की को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि एक ही लड़की के दो प्रेमी थे, जिनमें से एक ने ईर्ष्या और गुस्से में आकर दूसरे की जान ले ली। बताया जा रहा है कि लड़की से जुड़े विवाद को लेकर दोनों युवकों के बीच पहले से तनाव चल रहा था, जो आख़िरकार खून-खराबे में तब्दील हो गया।
चाकू से वार, मौके पर ही मौत
यह वारदात रात करीब 12 बजे की है। हमलावरों ने शिवम की जांघ पर धारदार चाकू से हमला कर दिया, जिससे तेज़ खून बहने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव, जांच जारी
पुलिस ने मर्ग कायम कर केस दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। शिवम के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया है। मामले में लव अफेयर, ईर्ष्या और आपसी रंजिश की कई परतें सामने आ रही हैं।