IPL 2025: पुराने रंग में दिखी मुंबई, लगातार दूसरी जीत से बढ़ा आत्मविश्वास
MI vs SRH: IPL का 33वां मुकाबला मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई ने जीत दर्ज की। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन ही बना पाई। हैदराबाद ने मुंबई को जीत के लिए 163 रनों का टारगेट दिया था। मुंबई ने 19वें ओवर में ही 6 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। मुंबई ने हैदराबाद को 4 विकेट से हराया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत काफी स्लो रही। ट्रेविस हेड 28 रन, अभिषेक शर्मा 40 रन,नितीश कुमार रेड्डी 19 रन, हेनरिक क्लासेन 37 रन और अनिकेत वर्मा 18 रन बनाकर आउट हुए। वहीं मुंबई की ओर से विल जैक्स को सबसे ज्यादा 2 विकेट मिले। ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को 1-1 विकेट मिला।
टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम को पहला झटका चौथे ओवर में लगा। रोहित शर्मा 26 रन, रयान रिकेल्टन 31 रन, विल जैक्स 36 रन, सूर्यकुमार यादव 26 रन और हार्दिक पंड्या 21 रन बनाकर आउट हुए। तिलक वर्मा 21 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं हैदराबाद की ओर से पैट कमिंस को सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले। ईशान मलिंगा को 2 विकेट और हर्षल पटेल को 1 विकेट मिला।